[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

गुंबर पेट्रोल पंप कर्मियों की गुंडागर्दी, पेट्रोल कम डालने का विरोध करने पर युवक से मारपीट**

**बिलासपुर: पेट्रोल पंप कर्मियों की गुंडागर्दी, पेट्रोल कम डालने का विरोध करने पर युवक से मारपीट**

बिलासपुर। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित गुंबर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल कम डालने का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। युवक के विरोध करने पर पेट्रोल पंप के 7-8 कर्मचारियों ने उसे घेरकर बुरी तरह पीटा। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से पंप कर्मियों ने युवक के साथ मारपीट की।

जानकारी के अनुसार, बाइक सवार युवक पेट्रोल भरवाने के लिए गुंबर पेट्रोल पंप पहुंचा था। जब उसे पेट्रोल कम दिए जाने का अंदेशा हुआ और उसने इस पर आपत्ति जताई, तो वहां मौजूद कर्मचारियों ने बहस के बाद उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी। धीरे-धीरे मामला बढ़ गया और पंप के कई कर्मचारी इकट्ठा होकर युवक को पीटने लगे।

घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। पीड़ित युवक ने इस संबंध में सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक महीना पूर्व एक होटल पत्रकार के साथ भी ऐसे ही घटना हुई थी, सूत्र बताते हुए यह भी कहा कि रात के समय इस पेट्रोल पंप पर दारू पीकर कर्मचारी काम करते हैं जिसके कारण आए दिन ऐसी घटनाएं इस पेट्रोल पंप पर होती रहती है..

*देखें पूरी वीडियो 👇👇*

 

स्थानीय लोगों का कहना है कि पेट्रोल पंप पर इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *