बाइक सवार युवकों को हथियारबंद बदमाशों ने दौड़ाया, घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल
बिलासपुर। शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला उस्लापुर इलाके का है, जहां रविवार देर रात करीब 2:30 बजे दो बाइक सवार युवक शूटिंग से लौट रहे थे। इसी दौरान दो कारों में सवार हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें दौड़ाया। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, बदमाशों के हाथ में गन थी और उन्होंने उस्लापुर से 27 खोली तक युवकों का पीछा किया।
घटना का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका फुटेज अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह बदमाश तेजी से बाइक सवारों का पीछा कर रहे हैं। इलाके में अचानक हुई इस वारदात से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है। घटना के पीछे की वजह और हमलावरों के इरादों को लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836