[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="यह खबर हिंदी आडिओ में सुने "]

पत्रकार पर हमले के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई, प्रेस क्लब ने की कड़ी कार्रवाई की मांग**

**पत्रकार पर हमले के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई, प्रेस क्लब ने की कड़ी कार्रवाई की मांग**

**बिलासपुर।** शहर में कार्यरत फोटो पत्रकार शेखर गुप्ता और उनके पिता पर 23-24 मई की दरम्यानी रात हुए जानलेवा हमले के बाद पूरे पत्रकार समुदाय में आक्रोश व्याप्त है। इस मामले में बिलासपुर प्रेस क्लब ने शनिवार को आपात बैठक बुलाकर घटना की कड़ी निंदा की और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

बैठक के बाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष इरशाद अली के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह से मुलाकात कर मांग और सुझाव पत्र सौंपा। इस दौरान उपाध्यक्ष संजीव पांडेय, सचिव दिलीप यादव, अखलाक खान, सुनील शर्मा, रामप्रताप सिंह, लोकेश वाघमारे, पंकज गुप्ते, जितेंद्र थवाइत और गुड्डा सदाफले सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

प्रेस क्लब की मांग पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आश्वासन दिया कि गिरफ्तार आरोपियों में जिनके विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड हैं, उनके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थानों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के पत्रकारों का नाम, पता और मोबाइल नंबर का विवरण रखें, ताकि आपात स्थिति में त्वरित सहायता पहुंचाई जा सके। साथ ही, पत्रकारों और पुलिस अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय के लिए थाना स्तर पर एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाने का सुझाव भी स्वीकार किया गया है।

प्रेस क्लब ने पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए आभार जताया। साथ ही, क्लब ने पुलिस प्रशासन को सलाह दी कि कथित गैर-पत्रकार और आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों को ‘पत्रकार’ के रूप में मान्यता न दी जाए और ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया जाए, जिससे प्रेस और पुलिस दोनों के कार्यों में बाधा न उत्पन्न हो।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया कि किसी भी पत्रकार के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और असामाजिक तत्वों के खिलाफ त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *