**सिंधी समाज की युवती दूसरे समाज के युवक संग भागी, थाने का घेराव**
बिलासपुर। सिंधी समाज की एक बालिग युवती सोमवार को दूसरे समाज के युवक के साथ भाग गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की थी। मंगलवार रात युवती के मिलने की अफवाह फैलते ही सिंधी समाज के लोग बड़ी संख्या में सिविल लाइन थाना पहुंच गए। समाजजनों ने कार्रवाई की मांग करते हुए देर रात तक थाने का घेराव किया।
पुलिस ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन मामला बिगड़ता देख सीएसपी निमितेश सिंह और टीआई एसआर साहू ने समाज के लोगों से बातचीत कर स्थिति को शांत किया। इसके बाद भीड़ एसएसपी रजनेश सिंह के आवास पहुंची और कार्रवाई की मांग की।
बता दे की युवती के पिता को थाने से बयान के लिए बुलाया गया था लेकिन उसके पिता के द्वारा सुनने में गलती हो गई और उसने अपने समाज के ग्रुप में लड़की मिलने की जानकरी डाली, इसके बाद समाज के लोग थाने में इकट्ठा हो गए, पुलिस के समझाइए इसके बाद भी देर रात तक थाने में समाज का मजमा लग रहा, इतना ही नहीं,इसी दौरान कुछ लोग विधायक अमर अग्रवाल के घर भी पहुंचे, लेकिन वे शहर से बाहर थे। समाजजनों ने फोन पर उनसे बात कर मामले को गंभीरता से लेने की मांग की। युवती ने भागने से पहले अपने परिजनों के लिए एक पत्र भी छोड़ा है, जिसमें अपनी मर्जी से जाने की बात लिखी है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
वही युवती ने भी वीडियो जारी कर अपने घर वालों को यह संदेश दिया है कि मैं अपनी मर्जी से अपने हस्बैंड के साथ कोर्ट में शादी करी हूं और मैं अपने मर्जी से आई हूं और मैं जहां पर भी हूं सुरक्षित हूं, युवती ने वीडियो में यह भी कहा है मुझे परेशान ना किया जाए और ना ही मेरे दोस्तों को परेशान किया जाए और ना मेरे हस्बैंड को, मैं अपनी मर्जी से कोर्ट में शादी करी हूं तो मैं घर वालों से अपील करना चाहती हूं कि मुझे सपोर्ट करें,
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836