**डीएवी पब्लिक स्कूल बिलासपुर की टॉपर बनीं सारया कश्यप, 98.2% अंकों के साथ रचा इतिहास**
बिलासपुर: सेल्फ स्टडी, अनुशासन और कड़ी मेहनत की मिसाल पेश करते हुए “शिखा वाटिका”, मधुबन रोड, दयालबंद निवासी सारया कश्यप ने डीएवी पब्लिक स्कूल बिलासपुर में कक्षा 10वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 98.2% अंक हासिल कर विद्यालय टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है।
सारया ने इस सफलता का श्रेय अपनी सेल्फ स्टडी, माता-पिता और गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया है। उनका मानना है कि आत्म-अध्ययन ही सफलता की कुंजी है, और परिवार का सहयोग इस यात्रा में संबल प्रदान करता है।
सारया के पिता विनय कश्यप स्टेशनरी शॉप का संचालन करते हैं, जबकि माता शिवानी कश्यप शिखा पब्लिक स्कूल चलाती हैं। पढ़ाई के प्रति समर्पण और लक्ष्य के प्रति स्पष्ट दृष्टिकोण ने सारया को इस मुकाम तक पहुंचाया।
भविष्य की योजना के बारे में पूछे जाने पर सारया ने बताया कि वह डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती हैं। उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ विद्यालय बल्कि पूरे शहर को गर्व है।
विद्यालय प्रशासन, शिक्षकों और अभिभावकों ने सारया को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं। उनकी सफलता हजारों छात्रों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गई है।
Sanjeev singh Address bhartiya nagar bilaspur 7000103836