*ओम सिटी कॉलोनी चांपा में अव्यवस्थाओं का बोलबाला* *कॉलोनीवासी हो रहे हैं परेशान*
*बिजली-पानी और लिफ्ट की* *समस्याएं बनी आम मालिक पर लापरवाही के गंभीर आरोप*
*जिला जांजगीर चांपा* जांजगीर-चांपा जिले के हृदय स्थल में स्थित ओम सिटी कॉलोनी कभी सुविधाजनक और सुसज्जित जीवनशैली का प्रतीक मानी जाती थी, लेकिन आज यह कॉलोनी अव्यवस्थाओं का जीता-जागता उदाहरण बन गई है। यहां रहने वाले सैकड़ों परिवार अब बुनियादी सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं। कॉलोनी में मेंटेनेंस के नाम पर हर महीने हजारों रुपये वसूले जाते हैं, लेकिन सुविधाएं नाममात्र की भी नहीं मिल रही हैं।
*लिफ्ट बनी मुसीबत, जनरेटर में नहीं होता डीजल*
कॉलोनी वासियों का कहना है कि बिल्डिंग में लिफ्ट तो लगी है, लेकिन वह अक्सर बंद रहती है। कई बार आपात स्थिति में, जैसे किसी बुजुर्ग या बीमार व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने पर भी लिफ्ट चालू नहीं की जाती। वहीं, जनरेटर में डीजल नहीं होने के कारण बिजली गुल होने पर कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं रहती। दिन में 4 से 5 घंटे तक बिजली गायब रहना आम बात हो चुकी है।
*पानी की समस्या और साफ-सफाई पर भी लापरवाही*
पानी की अनियमित आपूर्ति कॉलोनीवासियों के लिए एक और बड़ी चिंता है। न तो नियमित सफाई होती है, न ही नालियों की देखरेख। इससे गंदगी और बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
*कॉलोनी मालिक पर लापरवाही के गंभीर आरोप*
कॉलोनीवासियों का आरोप है कि वे कई बार लिखित और मौखिक रूप से समस्याओं की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कॉलोनी मालिक पूरी तरह उदासीन बना हुआ है। न मेंटेनेंस की पारदर्शिता है और न ही जवाबदेही।
*आक्रोशित कॉलोनीवासियों की चेतावनी*
निवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही स्थिति में सुधार नहीं किया गया और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गईं, तो वे संबंधित नगर पालिका एवं जिला प्रशासन को लिखित शिकायत देंगे। इसके लिए पूरी जिम्मेदारी कॉलोनी मालिक की होगी।
*जरूरत है प्रशासनिक हस्तक्षेप की*
ओम सिटी कॉलोनी की स्थिति को देखते हुए अब जरूरी हो गया है कि नगर पालिका परिषद, जनस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और बिजली विभाग मिलकर मौके का निरीक्षण करें और कॉलोनी मालिक से जवाब-तलब करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि भविष्य में निवासियों को कोई असुविधा न हो।
